
धार मध्य प्रदेश से महेश सिसोदिया दिनांक 10.09.2023 तथा 11.09. 2023 की रात्रि में कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर के निर्देशन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त मण्डलोई के मार्गदर्शन में सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त धार में आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मदिरा के अवैध परिवहन पर लगाम कसते हुए धार शहर में महाजन हॉस्पिटल एवं भोज चिकित्सालय के बीच स्विफ्ट डिजायर कार चालक एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः जीवन पिता जादूसिंह निवासी ग्राम खड़ी तथा लाखन पिता कालूसिंह निवासी ग्राम खड़ी थाना सादलपुर जिला धार बताया। बाद मारुती स्विफ्ट डिजायर कार वाहन क्रमांक GJ01RD0372 से मौके से 12 पेटियों में भरे कुल 586 पाव देशी मदिरा प्लेन की कुल मात्रा 105.48 ब. ली. मदिरा बरामद कर, म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया । जप्त वाहन तथा उनमें भरी शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग रु 3,88,000/- है।
उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आबकारी मुख्य आरक्षक जितेंद्र राठौर, आरक्षक राजेन्द्र पवार, ईश्वर लाल धींगान, शकुंतला खराड़ी तथा आशीष माली, की टीम द्वारा की गई।