
ग्राम कोलगांव खाटुश्याम मंदिर के पास से अवैध रुप से देशी कट्टा रखने वाला आरोपी कुक्षी पुलिस की गिरफ्त मे,। आरोपी से एक 12 बोर का देशी कट्टा किमती करीबन 10,000 रुपये का जप्त

धार से महेश सिसोदिया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री मनोजकुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री इंद्रजीत बाकलवार द्वारा अवैध हथियार रखने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन
मे तथा श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, कुक्षी निरी. राजेश यादव के निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2023 को चौकी प्रभारी निसरपुर उपनिरीक्षक एन.एस कटारा द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध रुप से देशी कट्टा रखने वाले आरोपी राकेश पिता सीताराम कुमावत उम्र 35 वर्ष निवासी विश्वनाथखेडा ठिकरी जिला बड़वानी को ग्राम कोलगांव खाटुश्याम मंदिर के पास से अवैध रुप से देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है व आरोपी राकेश के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा किमती करीबन 10, 000 रुपये का जप्त कर आरोपी केविरुद्ध चौकी निसरपुर पर अप.क्रं. 0154/2023 धारा 25(1) A आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायाल कुक्षी पेश
जायेगा।
टीम में शामिल सदस्य:- उनि एन.एस कटारा चौकी प्रभारी निसरपुर, सउनि भुवान चौहान, प्रआर. 245 नरपत, आर. 55 रविन्द्र, आर. 469 अरुण व सै. 249 बालाराम