ग्राम चिखल्दा बसाहट हाई स्कुल से लोहे के सरिया चोरी करने वाला आरोपी कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में है।
धार संवाददाता महेश । फरियादी सागर शर्मा निवासी चिखल्दा बसाहट चौकी निसरपुर पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चिखल्दा बसाहट हाई स्कुल में बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य कर रहा था। उसने निर्माण सामग्री स्कुल के कमरे में रखकर राखी का त्यौहार करने मुरैना चले गया था। वापस चिखल्दा आया तो जगन्नाथ चौकीदार ने बताया कि दिनांक 04-05/09.2023 की रात्री मे स्कुल में जिस कमरे में सरिया रखा उस कमरे का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति सरिया चोरी कर ले गया है। तब मैने स्कुल पर जाकर देखा तो 04.27 क्विंटल सरिया किमती 26 हजार रुपये का कमरे मे नही दिखा कोई अज्ञात व्यक्ति स्कुल के कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कुक्षी पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार सिंह ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेकर टी.आई राजेश यादव को मामले को ट्रेस करने के लिये निर्देश दिये थे। जो टी.आई कुक्षी श्री राजेश यादव ने एस.पी साहब के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार व एस.डीओपी सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन मे अपनी टीम के साथ काम करते हुए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया साथ ही टीम मे टेक्निकल एवीडेंस भी कलेक्ट किये उस आधार पर पुलिस टीम को सुचना मिली की ग्राम चिखल्दा हाई स्कुल से जो सरिये चोरी हुए थे वह आज किशोर के मकान के सामने तीन व्यक्ति बैठकर चोरी किया माल आपस में बंटवारा करने की बात कर रहे है। मुखबीर की सुचना पर रवाना होकर किशोर के मकान के पास पहुंचे की तीन व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को आते देख कर भागने लगे। जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और दो व्यक्ति सकरी गलियों व झाड़ियो का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पकडे गये व्यक्ति का नाम पुछा तो उसने अपना नाम किशोर पिता रामाजी फुलमाली जाति बलाई उम्र 45 वर्ष निवासी चिखल्दा बसाहट का होना बताया जिससे चोरी गये सरियो के संबंध मे पूछताछ कर चोरी करना स्वीकार किया। व चोरी करा माल अपने घर मे रखना बताया। बाद आरोपी के घर से 12 एम.एम के 16 नग लोहे के सरिये करीबन 170 कि.ग्रा के किमती 10,540 रुपये के जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
टीम में शामिल सदस्य:- निरी. राजेश यादव थाना प्रभारी कुक्षी, उनि एन.एस कटारा चौकी प्रभारी निसरपुर, सउनि भुवान चौहान, प्रआर. 245 नरपत, आर. 55 रविन्द्र, आर. 469 अरुण व सै. 249 बालाराम