
🔰ब्रेकिंग फतेहपुर
तेज रफ्तार बोलेरो की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से हुई टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल!
सड़क हादसे में बोलेरो की परखचे उड़ गए, एक महिला सहित क्या लोग घायल हुए जीने नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती!
बोलोरो गाड़ी में सवार चालक रमन पाल, कमलेश, उर्मिला देवी और सचिन गंभीर रूप से घायल हुए!
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव में कराया भर्ती!
हादसे में घायल बोलेरो चालक रमन पाल ने बताया कि वह पैगंबरपुर रेकौहा जा रहा था, बीच रास्ते हुआ हादसा!
हथगांव थाना क्षेत्र के अलौदीपुर गांव के समीप की घटना!!
Post Visitors:8