
मोक्ष दायिनी है श्रीमद भागवत : ऋचा गोस्वामी


गाडरवारा । श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं रुद्राभिषेक का आयोजन 9 सितंबर से 15 सितंबर तक नई गल्ला मंडी मे हीरा ज्वेलर्स द्वारा किया जा रहा है । शनिवार को पुरानी गल्ला मंडी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा में हजारों महिलाएं श्रद्धा भाव के साथ सर पर कलश लेकर चल रही थी । कलश शोभा यात्रा में रथ पर कथावाचक युग विभूति विभूषि ऋचा गोस्वामी , मुख्य यजमान जिनेश जैन अपने परिवार के साथ व्यास गादी लेकर चल रहे थे । जगह-जगह मंगल कलश यात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया । कलश यात्रा में भगवान राम जानकी दरबार एवं भगवान राधा कृष्ण की नृत्य करती हुई झांकी मुख्य जन आकर्षक का केंद्र बिंदु रही । बैंड बाजों एवं डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर श्रद्धालुजन नृत्य करते हुए दिखाई दिए । पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ कलश यात्रा सराफा, झंडा चौक, शुक्रवारा बाजार, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड होते हुए जवाहर कृषि उपज मंडी कथा स्थल पहुंची, वहां पर व्यास गादी की पूजा अर्चना एवं आरती की गई तत्पश्चात प्रवचन प्रारंभ हुए । कथावाचक युग विभूति विदुषी रिचा गोस्वामी ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भागवत कथा के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि भागवत कथा श्रवण इसलिए कराई जाती है लोगों के हृदय में श्रद्धा हो ज्ञान हो मोक्ष की प्राप्ति हो, भागवत कथा का जो महत्व है मनुष्य को समझना चाहिए श्रद्धा के साथ कथा सुननी चाहिए कथा श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत कथा श्रवण कर भक्तों को भवसागर पार करने के साथ ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त होता है। भागवत कथा समाज की व्यवस्था राष्ट्रीय प्रेम सामाजिक समरसता से परमात्मा को प्राप्त करने का सदमार्ग है श्रीमद् भागवत साक्षात् नारायण का प्रतिरूप है l संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक,सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नर्मदेश्वर रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है । शाम 7 बजे से विशेष आकर्षण के साथ
ब्रजधाम वृंदावन के प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंडल द्वारा रासलीला प्रस्तुति की जा रही है। कथा के प्रथम दिवस भारी संख्या में श्रद्धालु जनो ने कथा श्रवण कर प्रसादी ग्रहण की । कलश शोभायात्रा में विधायक श्रीमती सुनीता पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल, प्रदेश कांग्रेस महा सचिव मनीष राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव, चीचली जनपद अध्यक्ष राधाबाई अहिरवार, सहित नगर पालिका, जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कथा आयोजक जिनेश जैन, सजल जैन, प्रांजल जैन, हीरा ज्वेलर्स ने धर्म प्रेमी जनता से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है ।