


चरथावल क्षेत्र के लड़वा रोड पर स्थित किसान ब्रिक सप्लाई पर रात्रि में अज्ञात जंगली जानवर ने गाय पर हमला बोल कर उसको घायल कर दिया था
सोशल मीडिया पर तेंदुआ देखे जाने की खबर वायरल होने के बाद हरकत में आये वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर की जाँच पड़ताल
मौके पर पहुँचे फारेस्ट ऑफिसर आदित्य सोनकर और वन रक्षक प्रवेश चौ० ने जाँच करने के बाद जताया फिशिंग कैट या लेपर्ड कैट होने का अनुमान
साथ ही अधिकारियों ने क्षेत्र वासियों से की सावधानी बरतने की अपील
साथ ही मौके पर पहुँचे बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग और ज़िला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी ने लिया घटना स्थल का जायज़ा
खुर्शीद राणा
Post Visitors:45