

गाडरवारा। बीते दिवस जिला शिक्षा केंद्र से जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर पी चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय स्कूलों का निरीक्षण कर एफएलएन पढ़ाई का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एपीसी समीर त्यागी, निपुण प्रोफ़ेशनल नेहा राजन एवं बीएसी व एसईएएस विकासखण्ड प्रभारी पंवन राजोरिया के साथ ग्राम मिढवानी (देवरी) , पाली की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ सहित ग्राम आमगाँव छोटा के बालिका छात्रावास का निरीक्षण करते हुए कहा की शालाओ में कक्षा पहली से तीसरी तक एफएलएन की पढ़ाई राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा गई गाइडलाइन अनुसार होना चाहिए। 14 सितंबर को सभी शालाओ में एफएलएन मेलो का आयोजन अनिवार्य रूप से हो एवं एसईएएस के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह तीसरी , पांचवीं एवं आठवी के बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट हो एवं कठिन बिंदुओं पर आवश्यक रूप से चर्चा के साथ उनका निदान हो। निरीक्षण के समय श्री चतुर्वेदी ने ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं शाला के वातावण पर अतिप्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं ब्रजेश श्रीवास के नवाचारों को सराहा। उंन्होने मिढवानी की शासकीय माध्यमिक शाला में तैयार पुस्तकालय की प्रशंसा की एवं पुस्तकालय को छात्रो के हित में बताया। उनके निरीक्षण के दौरान सीएसी दीपक स्थापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे