
🔰बिधनू कानपुर से बड़ी खबर!
👉 ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के बाद तेज रफ्तार पिकअप टैंकर से टकराकर सड़क किनारे पलटी,4 लोगों की मौत आठ लोग घायल!
👉 बिधूना कानपुर/ पुलिस ने सभी घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। इसमें एक मासूम बच्ची और महिला समेत चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कानपुर के बिधनू में बुधवार दोपहर हमीरपुर रोड पर अफजलपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप लोडर में सामने से टक्कर मार दी। इससे पिकअप हाईवे किनारे जाकर पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे।
इस भीषण हादसे में कई सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। इसमें एक मासूम बच्ची और महिला समेत चार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।