उत्तर प्रदेश महाराजगंज
दिल्ली क्राइम प्रेस से
श्यामसुंदर प्रजापति की रिपोर्ट
जनपद महाराजगंज के विकासखंड बृजमनगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया में श्री श्री विशाल मटका तोड़ का आयोजन किया गया | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मटका तोड़ का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और मटका तोड़ का कार्यक्रम कई सालों से चला आ रहा है, इस कार्यक्रम में लोकनृत्य और संगीत के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जादो बाबा के द्वारा गणेश वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | लोगों में काफी उत्साह और हर्ष दिखाई दिया | श्री श्री विशाल मटका तोड़ के व्यवस्थापक राज भाई मौर्य,अध्यक्ष रामकेवल यादव,उपाध्यक्ष सनी यादव व बैजनाथ यादव, लालचंद, अमरनाथ, गोरख गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, तौलन व समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी ने मिलकर बड़े ही भव्य तरीके से मटका तोड़ आयोजन को सफल बनाएं |