
कार्यालय पुलिस थाना प्रभारी कुक्षी जिला धार (म.प्र.)
// प्रेस नोट // दिनांक – 14.09.2023
‘‘खेतो मे छुपकर जुआ खेलने-खिलानेवाले कुक्षी पुलिस की गिरफ्त मे ‘‘
नर्मदा नगर गणपुर मे गन्ने व कपास के खेतो मे बदिश देकर पकड़े 8 जुआरी
नाम आरोपीगण – मुकेश पिता लच्छू जांगले निवासी बसाहट,नर्मदा नगर, राकेश पिता शोभराम भालके निवासी बयड़ीपुरा सिरसाला, पवन पिता भगवान मुजालिदा निवासी नर्मदा नगर, सन्नी उर्फ उमेश पिता प्रहलाद मुजाल्दा निवासी नर्मदा नगर ,आशीष उर्फ चेतन पिता भंवरसिंह सुतरिया निवासी बयड़ीपुरा ग्राम बेडवालिया, प्रभु पिता राजेन्द्र वास्केल निवासी बयड़ीपुरा बेडवालिया, दिनेश पिता गंगाराम पाटीदार निवासी सिरसाला तथा सुरेश पिता फत्तू वास्कले निवासी छोटी कसरावद
घटना का संक्षिप्त विवरणः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री सुनील कुमार गुप्ता ने अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा चलाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है जिसके पालन मे थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी राजेश यादव ने जुए सट्टा खेलने व खिलानेवालो पर सख्ती के साथ ठोस कार्यवाही करते हुये अपराधियो पर कड़ा अंकुश लगाया है । कुक्षी थाना क्षेत्र मे इस प्रकार के आर्थिक अपराधियो की पतारसी एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है । उक्त टीम द्वारा रोजाना कुक्षी व निसरपुर चौकी क्षेत्र मे रात व दिन मे लगातार भ्रमण कर जुआ सट्टा खेलने व खिलानेवालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी प्रकार आज दिनांक 14.09.2023 को कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा नगर मे कुछ लोग कपास व गन्ने के खेतो के बीच मे जगह बनाकर आसपास के क्षेत्र से ग्राहकों को बुलाकर जुआ खिलवा रहे है । सूचना पर कुक्षी थाने से तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया । उक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये नर्मदा नगर हनुमान मन्दिर के सामने गन्ने व कपास के खेतो मे दबिश देकर 8 जुआरियो को पकड़ा जिनके पास से करीब 10,000रूपये की राशि जप्त की गई है । पुलिस टीम को आता देखकर जुआ खिलवाने वाले आरोपी भागीरथ पिता हीरा बलाई निवासी नर्मदा नगर, बलराम पिता राधु भिलाला निवासी नर्मदा नगर एवं आलोक पिता अर्जुन भिलाला निवासी नर्मदा नगर मौके से भाग गये जिनकी तलाश मे पुलिस टीमो द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है ।
इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक विजय वास्कले, जितेन्द्र बघेल, अभिषेक जाधव, सउनि चंचलसिंह, प्र.आर. 825 प्रमोद,88 आमिर, 213 सतीश, 831 नितिन, आर.899 जितेन्द्र,886 अजय का विशेष योगदान रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।