ब्रेकिंग फतेहपुर असोथर
फोरेंसिक टीम और पुलिस ने की जांच, पुलिस ने कब्जे में लिया सुसाइड नोट
प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फांसी लगा लिया। भाइयों ने उसे उतारकर पहले पास के ही डॉक्टर को दिखाया। बाद में लोहिया अस्पताल लाए, जहां मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस को उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उसके बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।
फतेहपुर जनपद के थाना असोथर के गांव असोथर निवासी सुरेंद्र (22) अपने छोटे भाई करन, चचेरे भाई सूरज व फुफेरे भाई शिवांशु के साथ कई सालों से कादरीगेट थाने के पपियापुर घारमपुर स्थित एक आइसक्रीम कोन बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार रात से ही वह किसी युवती से फोन पर बातचीत कर रहा था।। गुरुवार सुबह भी कई बार फोन पर बात हुई। कुछ देर बाद वह गुस्से में फैक्ट्री से कमरे में चला गया। अन्य भाई उसे रोकते रहे, मगर वह नहीं माना। कुछ देर बाद संदेह होने पर भाई शिवांशू कमरे पर पहुंचा। सुरेंद्र चादर का फंदा लगाकर पंखे पर लटका था। कमरे के दरवाजे खुले थे। चीख पुकार पर अन्य भाई भी पहुंचे, और उसे नीचे उतार लिया। पहले निजी डॉक्टर के यहां ले गए, वहां मना करने पर दोपहर में उसे लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
छोटे भाई करन ने बताया कि भाई का फतेहपुर जनपद के बिंदकी क्षेत्र की ही एक युवती से लगभग छह वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता शादी को तैयार नहीं थे। उसने फोन पर अभद्रता की और परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी थी। इसी से परेशान होकर सुरेंद्र ने फांसी लगा लिया।
भाई के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। वह पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। करन ने बताया कि सुसाइड नोट में उसमें फोन पर हुई बातचीत की पूरी कहानी लिखी है। हालांकि पुलिस बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा लिया है। सुरेंद्र का बड़ा भाई अर्जुन मुंबई में काम करता है। पिता रामचंद्र और मां क्षमावती हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने कहा कि सुसाइड नोट और परिजनों की तहरीर के हिसाब से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
फर्रुखाबाद से असोथर मृतक सुरेंद्र के घर देर शाम शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता रामचंद्र और मां क्षमावती समेत परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।