
गाडरवारा । गत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड स्तरीय स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधित कोर कमेटी का गठन एवं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा तीन नवंबर को होने वाले इस एसईएएस सर्वे के उद्देश्यों, विभिन्न सम्मिलित कक्षाओं एवं विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। एसईएएस के विकासखंड कोऑर्डिनेटर सत्यम ताम्रकार द्वारा क्लस्टर स्तरीय कोर कमेटी के गठन, सर्वे से संबंधित विभिन्न पहलुओं, सर्वे की रूपरेखा, विषयवार, कक्षावार सर्वे में सम्मिलित पाठ्यक्रम, सर्वे के उद्देश्यों, सर्वे में शालाओं के चयन का आधार, साप्ताहिक टेस्ट, मॉक टेस्ट एवं प्रश्न बैंक की पाठ्यपुस्तक एवं संबंधित लर्निंग आउटकम से मैपिंग के बारे में समझाया गया। इस सर्वे में सम्मिलित कक्षा तीसरी तथा पांचवी में हिंदी, गणित, पर्यावरण तथा कक्षा आठवीं में हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के पाठ से संबंधित लर्निंग आउटकम पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। विभिन्न साप्ताहिक अभ्यास टेस्ट समय सीमा में पूर्ण किए जाने एवं जांच उपरांत विश्लेषण करने संबंधी सुझाव दिए गए । विदित हो कि विकासखंड स्तरीय कोर कमेटी में हिंदी विषय में आंचल पटले, बालमुकुंद वर्मा, संजीता सोनी, गणित विषय हेतु रागिनी राजपूत, मन्नालाल पटले, चंद्रिका कौरव, पर्यावरण विषय हेतु स्वप्निल नामदेव, मनीष नेमा, विज्ञान विषय हेतु उमेश मेहरा तथा सामाजिक विज्ञान विषय हेतु मुकेश पगारे को विषय विशेषज्ञ रखा गया है। इस बैठक में बीएसी अरुण दुबे, सभी जन शिक्षा केंद्रों के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर तथा सभी जनशिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। यह बैठक जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर आर पी चतुर्वेदी के निर्देशन में तथा एपीसी एकेडमिक युजवेंद्र सिलावट के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।