गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए एफएलएन मेला आयोजित किया गया। एफएलएन मेले में कक्षा शिक्षको देवेंद्र ठाकुर एव श्रीमती लता कहार द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए जिनमे बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को परखा गया। मेले में बच्चों के ज्ञान को परखने के लिए रंगो, फल, फूलों, अनाज एवं संख्या कार्ड के स्टाल लगाए गए एवं सीधी रेखा व तिरछी रेखा की पहचान हेतु उन्हें गतिविधियां कराई गई। मेले में बच्चों के पालक भी उपस्थित रहे। मेला उपरांत 8 वी के छात्र छात्राओं ने प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के मार्गदर्शन में लोकतंत्र में मतदान के महत्तव पर निबंध लिखकर प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया ।
Post Visitors:47
Related Stories
December 22, 2024