
ग्राम तुमड़ा संसारखेड़ा महेश्वर मेहरागांव मुआर सिरसिरी संदूक सभी ग्रामों के समस्त ग्राम वासियों ने दिनांक 12920 23 दिन मंगलवार को कलेक्टर नरसिंहपुर के समक्ष ज्ञापन दिया था जिसमें उल्लेख किया था की वर्तमान में तू मला से मोबाइल से श्री रोड की स्थिति इतनी खराब है की जननी सुरक्षा की गाड़ी एंबुलेंस आदि भी इन ग्रामों तक नहीं पहुंच पाती हैं छोटे-छोटे बच्चे स्कूल साइन खेड़ा पढ़ने के लिए आते हैं उनके साथ भी दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है इस रोड के निर्माण को लेकर अनेकों बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं अतः तत्काल में रोड की मरम्मत और सीसी रोड का निर्माण कराया जाए जिसमें कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोई उचित जवाब नहीं दिया और सड़क के गड्ढे भरवाने में भी असमर्थ जताई उसके बाद लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया इन समस्त ग्रामों के लोग शासन प्रशासन द्वारा निराकरण न किए जाने के बाद विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे किसी विषय को लेकर आज तुमड़ा कुइया चौराहा पर बृहद बैठक रखी गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई