
अफजलगढ़। क्षेत्र के गांव कादराबाद में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा मे देहरादून से आए कथावाचक आचार्य दीपक थपलियाल ने आज चौथे दिन श्री कृष्णा जन्म लीला का विस्तृत वर्णन किया व आकर्षक झांकियां निकाली गई। रविवार को गांव कादराबाद में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन पंडित संपूर्णानंद ध्यानी द्वारा हवन यज्ञ के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। यह भागवत कथा पंडित तोताराम पोखरियाल जी अपने कल्याण व धर्म के प्रति आस्था के लिए करवा रहे हैं। आज चोथे दिन कथावाचक आचार्य दीपक थपलियाल ने श्री कृष्ण जन्म लीला के बारे में विस्तार से वर्णन किया तथा श्री कृष्ण जी की सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली उन्होंने श्री कृष्ण जन्म की कहानियाँ सुनाई उन्होंने महाभारत के प्रसंग पर भी चर्चा की उन्होंने गीता के उपदेशों का पूरा ज्ञान बताया। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने कथा का पूरा आनंद लिया कथावाचक द्वारा श्री कृष्ण लीला के बारे में विस्तार से बताए गए कहानियों से कथा में आए सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इस मौके पर अशोक कुमार के अलावा शिवचरण,विभाकर प्रसाद,देवेंद्र,बुढ़ाकोटी,आशा देवी, दीपा देवी,मीना देवी,गुड्डी देवी, कुपोती देवी तथा शकुंतला देवी आदि श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे। कथा के अंत में अभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।