
अफजलगढ़। नगर पालिका परिषद अफजलगढ़ में शासन द्वारा निर्धारित 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा व इंडियन स्वच्छता लीग 20 का आयोजन का आज शुभारंभ चेयरपर्सन पति जावेद विकार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छता आईकॉन द्वारा गार्बेज मुक्त किए जाने हेतु यूथ वर्सेस गार्बेज के अंतर्गत नगर में साफ सफाई रखनेे हेतु जनता को जागरूक किया गया। ट्रांसफॉर्मिंग येलो स्पोट के अंतर्गत नगर में विभिन्न स्थान पर येलो स्पोटो को चिन्हित करते हुए उनकी साफ सफाई करते हुए उनको हटाया गया। इस मौके पर संजीव अग्रवाल के अलावा बृजमोहन सिंह,रोबिन अग्रवाल, सनी गुप्ता,सफाई नायक रोहिताश पंवार,साबिर अली,शादाब अंसारी,अमर पंवार,शेख फराहीम,रंजीत पंवार,धर्मेंद्र कुमार,जॉनी पंवार,शेख इस्माइल, इकराम,अकबर तथा परविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।