
अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाबपुरा में बीती रात गुलदार ने एक निराश्रित बछड़े को अपना निवाला बना डाला जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीण अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र ही पिंजरा लगवाकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। गांव नवाबपुरा निवासी हुकम चंद पुत्र बसावाराम के गाने के खेत में गुलदार ने रात्रि में किसी समय एक निराश्रित बछड़े को मारकर अपना निवाला बना दिया सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में गए तो उन्होंने गन्ने के खेत में एक निराश्रित बछड़े को मरा हुआ देखा उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह को दी। ग्रामीण जोगेंद्र सिंह,नरेंद्र रावत,धीरेंद्र रावत,पंकज चौधरी, ज्ञानेंद्र कुमार,चेतन सिंह, चिरंजीलाल,मनीष चौधरीअतुल सिरोही,सिकंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह तथा बलवंत सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार आए दिन घरों के आसपास भी दिखाई दिए दे रहा है लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी कोई भी वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं आया जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं जिससे किसानों के रोजमर्रा के कार्य बाधित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र ही गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। उधर इस संबंध में वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा इसके उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की बात कही।