*अरूण श्रीवास्तव दिल्ली क़ाइम नेशनल न्यूज़ नरसिहपुर मध्यप्रदेश
नरसिंहपुर
16 सितम्बर 2023. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा- 2023 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उड़न दस्ता दल- एफएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव के लिए दल क्रमांक 1 में नायब तहसीलदार गोटेगांव महेश कुमार भट्टी को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक गोटेगांव तारापत पटैल को सहायक, दल क्रमांक 2 में उप यंत्री जनपद पंचायत गोटेगांव रणधीर मेहरा को मजिस्ट्रेट व सहायक ग्रेड- 3 जनपद पंचायत गोटेगांव सत्यम ठाकुर को सहायक और दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार नरसिंहपुर रमाकांत चौकसे को मजिस्ट्रेट व सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत गोटेगांव यज्ञेश मेहरा को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के लिए दल क्रमांक 1 में नायब तहसीलदार नरसिंहपुर सुश्री नीलम श्रीवास को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक नरसिंहपुर संतराम यादव को सहायक, दल क्रमांक 2 में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन परिक्षेत्र करेली दिनेश मालवीय को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक नरसिंहपुर हरगोविंद धुर्वे को सहायक और दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार श्रीमती चंदन तिवारी को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक नरसिंहपुर राजेश ठाकुर को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा के लिए दल क्रमांक 1 में नायब तहसीलदार तेंदूखेड़ा राजकुमार श्रीफल को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक तेंदूखेड़ा पंकज मेश्राम को सहायक, दल क्रमांक 2 में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन परिक्षेत्र बरमान गौरव वानखेड़े को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक गाडरवारा म राजेश कौरव को सहायक और दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार करेली विक्रम सिंह ठाकुर को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक गाडरवारा सुबोध कुमार श्रीवास को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा के लिए दल क्रमांक 1 में उपखंड अधिकारी उप वन मंडल कार्यालय गाडरवारा सुनील वर्मा को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक गाडरवारा रामलाल पटैल को सहायक, दल क्रमांक 2 में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन परिक्षेत्र गाडरवारा अरविंद अहिरवार को मजिस्ट्रेट व राजस्व निरीक्षक गाडरवारा कृष्णलाल ठाकुर को सहायक और दल क्रमांक 3 में राजस्व निरीक्षक गाडरवारा भगवानदास चित्तोड़िया को मजिस्ट्रेट व सहायक ग्रेड 3 जनपद पंचायत सांईखेड़ा मनीष कुमार भार्गव को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को रिजर्व दल में रखा गया है।
Post Visitors:59
Related Stories
September 8, 2024