
गाडरवारा/ जीआरपी थाना गाडरवारा में आज दिनांक 17/9/23 को जी आर पी पुलिस के द्वारा गाडरवारा के शातिर बदमाश शाहरुख उर्फ बुटना एवं उसके साथी शैंकी उर्फ विकास एवं आयुष घोषी को पड़कर थाना के अपराध क्रमांक 279/23 धारा 379,356,34 भादवि के मामले।में मसरुका दो मोबाइल एवं सोने चांदी के जेवर कीमती करीब 111000/-का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।एवं इटारसी जबलपुर के मध्य चलने वाली यात्री ट्रेनों में यात्रियों के चोरी के मोबाइल आरोपी शाहरुख और बुटना से 8 नग अलग-अलग कंपनियों के कीमती 150000/-रु के जप्त करने में सफलता मिली है ।आरोपी शाहरुख उर्फ बूटना थाना सिटी गाडरवारा में करीब 15 चोरी के मामलों में जेल में बंद हुआ है। उक्त कार्य पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित टीम सउनि सुशील सिंह, सउनि रामपाल इवने,आरक्षक रवि पुरोहित, भानुप्रताप सिंह, विमलेश ठाकुर के द्वारा करवाई की जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर केंद्रीय जेल नरसिंहपुर में दाखिल किया गया है कुल करीब 261000/- का मशरूका बरामद करने में सफलता मिली है । उक्त कार्य की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर द्वारा सभी अधिकारी /कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
अरूण श्रीवास्तव दिल्ली क़ाइम नेशनल न्यूज़ नरसिहपुर मध्य प्रदेश