
नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता,
02 शातिर चोर गिरफ्त में 03 प्रकरण में चोरी गयी 01 फोर व्हीलर मय दस्तावेज व 02 मोटर सायकिलें वरामद।
नरसिंहपुर /पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में गुन्डे बदमाशों की पकड एंव अपराधियो पर नियत्रंण हेतु जिले मे अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे पुलिस थाना कोतवाली के अन्तर्गत दिनांक 17/09/2023 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि खैरी नाका टट्टा पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जो कि अपने पास रखी मोटर सायकल को बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित सिंह पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिहंपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी, एसडरओपी, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवली प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि अनिल तिवारी, सउनि संतोष सेन, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय के व्दारा मुखबिर के बताये स्थान दबिश दी गयी जो खैरी नाका टट्टा पुल के पास मे दो व्यक्ति मोटर सायकल लेकर भागने लगे जिन्हें उक्त टीम के व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया पकडे गये नाम पता पूछने पर अपना नाम डालचंद उर्फ डल्लू पिता चन्नू ठाकुर उम्र 32 साल व मुज्जमिल उस्मानी पिता सद्दाम उस्मानी उम्र 25 साल दोनों नि. मुशरान वन महाजन वार्ड नरसिहंपुर का होना बताया जिसके हिकमत अमली से थाना कोतवाली के अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति व्दारा दिनांक 17/09/2023 को करीबन 12.00 बजे गणेश मंदिर से एक मोटर सायकल चोरी करना व वर्तमान में उपयोग करना तथा दिनांक 17/09/2023 को दोपहर करीबन 02.30 बजे एक मो.सा. इतवारा बाजार के पास से चोरी कर मुशरान वन में शासकीय स्कूल के पास छिपाकर रखना बताये व आरोपी डल्लू उर्फ डालचंद ठाकुर के व्दारा 09-10/08/2023 की रात्रि को ए.आई.जी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नरसिहंपुर से एक अल्टो 800 कार चोरी कर छिंदवाडा रोड पर छोडना बताया जो आरोपियान से अप.क्र. 554/2023 धारा 379 भादवि, अप.क्र. 686/2023 धारा 379 भादवि व अप.क्र.687/2023 में चोरी गयी एक अल्टो 800 कार व दो मो.सा. कुल कीमती 02 लाख 10 हजार रूपये की उक्त आरोपियान की निशादेही पर जप्त कर कब्जा पुलिस में ली गयी है तथा उक्त दोनों आरोपियान को माननीय. न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
उक्त प्रकरण का आरोपी डल्लू उर्फ डालचंद ठाकुर पूर्व का आदतन चोरी करने का अपराधी जिसके विरूध्द पूर्व से थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के 25 अपराध पंजीबध्द है।
उक्त आरोपी की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि अनिल तिवारी, सउनि संतोष सेन, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधिक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
अरूण श्रीवास्तव दिल्ली क़ाइम नेशनल न्यूज़ नरसिहपुर मध्य प्रदेश