मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने जनपद पंचायत साईंखेड़ा ग्राम पंचायत टुइयापानी मे महिला चौपाल लगाकर समस्याओं का किया निराकरण । जनसेवा मित्रों ने महिला चौपाल लगाकर महिलाओं को कई प्रकार की योजनाओं जैसे लाडली बहना योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , उज्ज्वला योजना , मातृ वंदना योजना , वृद्धा पेंशन व आयुष्मान कार्ड और संबल कार्ड योजना , लाडली बहना आवास योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की साथ ही इन योजनाओं से संबंधित हितग्राही महिलाओं की समस्याओं को भी नोट किया एवं कुछ समस्याओं का तुरंत निराकरण किया , महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी ना होना भी एक प्रमुख समस्या है महिलाओं के यह सुझाव भी रहे कि लाडली बहना योजना अंतर्गत पेंशनधारी महिलाओं को ₹400 अतिरिक्त मिल रहे हैं तो पेंशन भी 1000 होना चाहिए आवास योजना पेंशन राशन पर्ची समग्र अन्य समस्याओं के बारे में उनकी संख्याओं को जन सेवा मित्रों ने दूर किया । महिलाओं ने बताया कि जन सेवा मित्रों द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में महिला चौपाल लगाकर लाडली बहन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ मिलने से उनके जीवन में किस प्रकार बदलाव आया है उसे साझा किया उनके विचार सुनकर उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के भी प्रयास किया जा रहे हैं इस दौरान महिलाओं को प्रदेश सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं की बुकलेट कैलेंडर वितरण किया जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जन सेवा मित्रों के विशेष सहयोग करने के लिए जन सेवा मित्रों को धन्यवाद दिया । आयोजन में मुख्य रूप से जिला नरसिंहपुर CM फेलो आयुष पांडा, ग्राम सरपंच रामपाल सिंह राजपूत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वप्निल सोनी , प्रदीप जाटव , शुभम कौरव ग्राम से लक्ष्मण सिंह मोरी व सचिव किशोर सिंह GRS कैलाश अहिरवार व अन्य वरिष्ठ जन युवा साथी । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सभी जनसेवा मित्र व बहु संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही
Post Visitors:52
Related Stories
January 13, 2025
January 5, 2025