🔰ब्रेकिंग कानपुर महानगर
👉 कानपुर में पुलिस कांस्टेबल मुर्तजा पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश राहुल यादव से बुधवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ हो गई…
👉 पुलिस से घिरता देख बदमाश ने की फायरिंग, फिर पुलिस ने पैर में गोली मार कर दबोच लिया..
👉 बदमाशों ने सोमवार शाम ईंट और लाठी डंडों से पीट-पीटकर कांस्टेबल को अधमरा कर दिया था…
👉 इस दौरान बदमाश चिल्ला रहा था कि पुलिस पर में गोली मारती है इसके भी पैर तोड़ दो..
👉 डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार शाम को बिल्हौर में कांस्टेबल मोहम्मद मुर्तजा पर हमला किया था…
👉 घायल हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुर्तजा ककवन थाना क्षेत्र में PRV मैं तैनात है…
👉 मंगलवार को एक बदमाश विजय यादव को पुलिस ने अरेस्ट किया था..
👉 आज बुधवार भोर पहर पुलिस ने बदमाश राहुल यादव की तलाश में नाके बंदी की थी, इस दौरान राहुल यादव से मुठभेड़ हो गई…
👉 पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने सिपाही से लूटी गई रकम और मोबाइल उसकी निशान देही पर बरामद किया गया है…
👉 घायल बदमाश का इलाज कानपुर के हैलट में चल रहा है, वहां से डिस्चार्ज होने के बाद से जेल भेजा जाएगा…