

अफजलगढ़। नगर में स्थित एमटी अस्पताल में अफजलगढ़ मेडिकल एसोसिएशन संघ की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से अतुल कुमार जैन को अध्यक्ष चुना गया। वहीं प्रमोद कुमार विश्नोई को संघ का संरक्षक नियुक्त किया गया। जिसमें मेडिकल एसोसिएशन की मांगों को लेकर चर्चा की गई। बुधवार को मीडिया प्रभारी अब्दुल बारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एम.टी.अस्पताल में मेडिकल एसोसिएशन अफजलगढ़ संघ के पद अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति समिति अतुल कुमार जैन को अध्यक्ष चुना गया। वहीं प्रमोद कुमार विश्नोई को संरक्षक नियुक्त किया गया। इसके अलावा नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष खुर्शीद सैफी,महामंत्री दिलशाद अंसारी,राम अवतार चौहान, कोषाध्यक्ष डाॅ सलमान सैफी तथा मीडिया प्रभारी अब्दुल बारी को चुना गया। इसके बाद पद अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की। बैठक में इस अवसर पर प्रमोद कुमार विश्नोई के अलावा अतुल कुमार जैन, खुर्शीद सैफी, दिलशाद अंसारी, राम अवतार चौहान,हाजी बाबू, डाॅ सलमान सैफी,अब्दुल बारी, अफसर सिद्दीकी,असलम अंसारी,डॉ मनोज कुमार बंगाली, संजीव गुप्ता, ज़ुबैर अंसारी,मौ. शुऐब,विशाल अंसारी,अजय कुमार गोयल,मोहसिन अंसारी,शादाब अंसारी,अशीष रूहेला,गुरमीत सिंह,अरुण कुमार जैन,डॉ ताजिम,वसीम अहमद, आदि उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours