नरसिंहपुर 22 सितम्बर 2023.
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने और इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करने के उद्देश्य से जिले में 2 रथ भेजे गये है। ये रथ जिले की विधानसभा क्षेत्रों के गांव- गांव और नगरीय निकायों में पहुंचकर लोगों को शासन की योजनाओं को दिखायेंगे। इसके लिये रथों में एलईडी की व्यवस्था भी की गई है। एलईडी से विभिन्न प्रकार की विभिन्न योजनाओं की लघु फिल्म भी दिखाई जायेंगी, जिससे लोग प्रेरित होकर इसका लाभ ले सकें।
इस सिलसिले में 23 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोदरी, जमाड़ा, बरेली, बरहटा, कजरौटा, पनागर, सहावन, अर्जुनगांव, छैनाकछार ए व मारेगांव में भ्रमण करेगा।
इसी तरह 23 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरतला, झौंत, कुंडा, कोरेगांव, लाठगांव, पिपरिया- लाठ, मनकवारा व सर्रा में भ्रमण करेगा।
*अरूण श्रीवास्तव दिल्ली क़ाइम नेशनल न्यूज़ नरसिहपुर मध्य
*
विकास रथ 23 सितम्बर को गाडरवारा व गोटेगांव के लिए रूट चार्ट


Post Visitors:15
+ There are no comments
Add yours