अफजलगढ़। नगर स्थित प्राचीन बड़े शिव मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगीना से बधारे बाला जी दरबार के संचालक महन्त सचिन कुमार व उनके सहयोगी अतुल कुमार ने शिरकत कर श्रद्धालुओं को भक्ति भावना से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वहीं बाला जी दरबार सेवा समिति के मुकुल भार्गव,अस्मित गुप्ता,हर्षित गुप्ता,संदेश कुमार,प्रिंस पवन कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने खाटू श्याम भजन व बाला जी महाराज के भजन गाकर श्रद्धालुओं को मन मोह लिया। वहीं पंडित विनय भार्गव ने ईश्वर से जुड़े विभिन्न विषयों की कथाओं व ईश्वर भक्ति में बिना ढोंग व सरल स्वभाव से भक्ति करने को ही सार्थक पूजा बताया। इस दौरान सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओ ने सहभागिता कर भगवान का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मोनू माहेश्वरी,सम्यक रस्तोगी, संजय लोहिया का विशेष योगदान रहा।
Post Visitors:56
Related Stories
April 2, 2024
September 20, 2023