अवैध शस्त्र निर्माण की फेक्ट्री का पर्दाफाश किया गया एवं शस्त्र निर्माण करने वाले गिरोह को गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए माननीय पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज(ग्रामीण) श्री राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर धार पुलिस द्वारा द्वारा थाना गंधवानी क्षेत्र से एक बहुत बडे अंतरराज्जीय अवैध शस्त्र निर्माण की फेक्ट्री का पर्दाफाश किया गया एवं शस्त्र निर्माण करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया।

धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया

धार। थाना कुक्षी पुलिस थाना मनावर एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध आर्म्स निर्माता व सप्लायर करने वाले थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया के रहने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशो को पकड़ने में मिली सफलता।
 कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया।
 आरोपियो के कब्जे से अब तक कुल “149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 01 पल्सर मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण कुल मश्रुका कीमती 31 लाख 56 हजार 500/- रुपये” का जप्त (कुल – 151 नग, 13 जिंदा कारतूस)।
 आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर अपराध।
 आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में वांटेड(फरार) है, जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000/- रु. के ईनाम की उद्धोषणा की गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव– 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा आरोपियों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (देहात) श्री राकेश गुप्ता के कुशल निर्देशन में अवैध आग्नेय शस्त्र अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने अवैध आग्नेय अस्त्र, हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पकडे गये आरोपियों में आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीकर निवासी बारिया म.प्र., राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक में करीब 35 अपराध पंजीबद्ध होकर फरार होना पाया गया जिसमें अधिकतम फायर आर्मस के गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कुक्षी व सायबर सेल टीम द्वारा तीनो आरोपियों से आर्म सप्लाई व अवैध हथियार बनाने के बारे में सख्ती से पुछताछ करते हुए तीने ने बताया की हम लोग आपस में मिलकर हमाने गांव बारिया के जंगल में स्थित टापरी में हथियार बनाने का कारखाना संचालित करते है तथा हथियार बनाकर वही जमीन में गाड देते है तथा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनको समय-समय़ पर अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई करते है।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई, जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण- एक हाथ भट्टी, 05 लोहे की हथोड़ी, 01 ग्राइंडर काटने वाला, 03 कनाश, 04 आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, 03 लोहे की सांसी, 03 छैनी, 02 पिस्टल के फरमा, 02 पतरे के टुकड़े को विधिवत जप्त किए गए।

Post Visitors:17

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours