नरसिंहपुर दीपक अग्रवाल साईं खेड़ा








आज तीसरे दिन अपार समर्थन मिला -7 आज के धरने में सभी बच्चे महिला और बुजुर्ग शामिल हुए । दिन की शुरुआत आज फिर गाँधी जी को पुष्प दीपक जला कर हुई। आज साईंखेड़ा बुधवार बाज़ार में अनेक लोग इसी रास्ते से आते जाते है बच्चे देखते है स्कूल से आते जाते अब सबको दिखाई भी देने लगा है की रोड की आवश्यकता कितनी अधिक है आज हमारी Sukarma Foundation – सुकर्मा फाउंडेशन की टीम ने फील्ड वर्क पर जाने से पहले समर्थन किया जिसमें न्यूयार्क से आयी डॉ अनु कोठारी (महिला प्रसूति विशेषज्ञ), अलेक्सा (इंटर्न कोस्टा रिका) सुरभि राजपूत, श्यामा मेहरा मुआर और तन्या।
आज तुमड़ा महेश्वर सरपंच प्रतिनिधि पप्पू भैया झिकोली संसार खेड़ा सरपंच श्री नेतराम जी, मेहरागाँव पूर्व सरपंच श्री अजयपाल जी, श्री रामनारायण जी, मेहरागाँव उप सरपंच रामेती बाई राजपूत, श्री आनंद राजपूत, पंडित जी श्री अशोक शर्मा जी मुआर, श्री नेपाल सिंह करवरिया, नर्मदा सिलावट, श्री विजय बहादुर राजपूत जी, श्री वीरेंद्र राजपूत जी, लक्ष्मण राजपूत, श्री पदम् जी सिरसिरी, एवं सभी गणमान्य ग्रामीण जन सम्मिलित हुए 🙏
+ There are no comments
Add yours