दीपक अग्रवाल गाडरवारा
आज रविवार का दिन सारे पहाड़ के लोग नीचे आते है और उनके लिए सुकर्मा फाउंडेशन की टीम ने मेडिकल हेल्थ कैम्प रखा।
इस कैम्प में न्यूयॉर्क अमेरिका से आयी महिला प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अनु कोठारी, गाड़रवारा चरक क्लिनिक से डॉ संगीत जैन, चिचली से डॉ निलेश पटेल ने लोगों का स्वस्थ परीक्षण किया। इस कैम्प में निशुल्क बीपी, शुगर जाँच की, तापमान, SPO2, की जाँच हुई। सुकर्मा फाउंडेशन की टीम, माया विश्वकर्मा, सुरभि राजपूत, श्यामा मेहरा, पार्वती गोंड, एलेक्सा वरेला (कोस्टा रिका) सत्यम राजपूत ने रजिस्ट्रेशन और निशुल्क दवाएँ वितरित की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी इस कैम्प में मदद की।
Post Visitors:34
+ There are no comments
Add yours