मेरठ: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव सिसौला कला के रहने वाले एक युवक ने अपने जीजा पर पत्नी को भागने का आरोप लगाया है। पत्नी अपने साथ 18 महीने का बेटा भी ले गई है। युवक ने पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने कहा की उसके जीजा और पत्नी के कारण मेरा और मेरी बहन का परिवार बर्बाद हो गया है। पीड़ित ने थाना पुलिस पर कोई कार्यवाही न करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने थाना प्रभारी को दोनो की जल्द बरमादगी के आदेश दिए हैं।मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिसौला कला गांव का रहने वाला अशोक एसएसपी ऑफिस पहुंचा। एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उसका जीजा उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है। इसकी शिकायत थाने जाकर की लेकिन पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित अशोक ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व प्रिया पुत्री लखीराम निवासी गांव अमहेड़ा थाना गंगानगर के साथ हुई थी। उसका एक 18 महीने का बेटा भी है, जिसे उसकी पत्नी अपने साथ ले गई है ।
करवा चौथ की करवाई थी शॉपिंग
पीड़ित अशोक ने बताया की उसकी पत्नी ने करवा चौथ की शॉपिंग करने को कहा, वह भी उसे करवाई। उसने साड़ी मांगी थी वह वही लेने गया था। उसी दौरान उसके जाते ही उसका जीजा घर पहुंचा और उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। साथ में खरीदा हुआ करवा चौथ का सारा सामान, जेवर और 18 माह के बेटे को भी साथ ले गई ।
नहीं हुई थाने में कोई सुनवाई, जीजा है क्रिमिनल
पीड़ित ने एसएसपी से कहा कि जब इस मामले की शिकायत करने मेरे साथ मेरी बहन भी गई तो थाना प्रभारी ने कोई सुनवाई नहीं की ओर थाने से टरका दिया। पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी जीजा राहुल क्रिमिनल किस्म का इंसान है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। 2 साल पहले भी वह एक छात्रा को भगाकर ले गया था। उसे शक है कि कहीं उसकी पत्नी और बेटे की हत्या न कर दे ।
पत्नी के लिए रखता था करवा चौथ का व्रत
पीड़ित अशोक का कहना है कि शादी के चार साल हो गए हैं। शुरू से ही वह पत्नी की सलामती के लिए करवा चौथ पर व्रत भी रखता आया है। लेकिन इस बार उसके लिए व्रत नहीं रखेगा। अशोक का कहना है कि उन दोनों के कारण हम बहन भाई का परिवार बर्बाद हो गया है। रिपोर्ट यसबीर सिंह रिपोर्टर मनोज कबीरा दिल्ली क्राइम प्रेस
+ There are no comments
Add yours