उप जेल खैरागढ़ में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। एडीजे और जेएमएफसी के समक्ष कम संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों को पेश किया गया।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के और अध्यक्ष आलोक कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार उप जेल खैरागढ़ में दिनांक 05.11.2023 को “राज्य स्तरीय जेल लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप और गुरु प्रसाद देवांगन जेएमएफसी खैरागढ़, खैरागढ़ जेल में उपस्थित हुए एवं छ.ग. उच्च न्यायालय द्वारा संचालित निर्देशानुसार जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया, उपरोक्त न्यायालय
के समक्ष कम संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों को पेश किया गया। जिसमें से 01 मुकदमे का मौके पर ही निपटान किया गया
जिसमें जेएमएफसी कोर्ट 01, कुल 01 प्रकरण इस जेल लोक अदालत में सफलतापूर्वक निपटे।
आगे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने विचाराधीन बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बंदी अपने वेयर से अधिवक्ता नियुक्त करने में समर्थ नहीं हैं वह अपना एक आवेदन ताल्लुक विधिक सेवा समिति में द्वारा द्वारा जेल अधीक्षक के माध्यम से समिति में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जहां से आप को आप के केस में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता निशुल्क नियुक्त किया जाता है।
साथ ही ई कोर्ट एप के संबंध में बताया कि ई कोर्ट एप के माध्यम से आप अपने कैसे की जानकारी कहीं भी और कभी भी जान सकते हैं
आगे अध्यक्ष /न्यायाधीश तालुक िधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा विचाराधीन बंदियों का हालचाल पूछा गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जाना गया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया और रहने स्वास्थ्य केंद्र एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया और पूरे जेल का भी भ्रमण किया। और यहां की व्यवस्था को और सुव्यवस्थित और सुदृढ़ करने के लिए सुझाव और दिशानिर्देश दिए ।
उक्त जेल लोक अदालत में पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, प्रसन्न श्रीवास्तव, ,जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंजारे उप जेल खैरागढ़, एवं सिपाही यशवंत कुमार नायक, प्रेम सागर साहू, प्रकाश कुर्रे,चुरामन प्रसाद कुर्रे, सोहन साहू उपस्थित रहे।
रिपोटर, सुरुचि ताम्रकार
+ There are no comments
Add yours