

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद साईखेड़ा द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सतत रूप से जारी है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन, स्वीप जिला प्रभारी एवं जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार के मार्गदर्शन , एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे की प्रेरणा एवं सीएमओ डी पी साहू के सहयोग से नगर पंधायत साईंखेड़ा द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य के माध्यम से लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। नगर के जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगर परिषद प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को देखा गया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीपी साहू ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता वोट डालने अवश्य जाएं एवं सभी बूथो पर मतदान प्रतिशत बढ़े यही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं नगर के स्व सहायता समूह की महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थिति रही
+ There are no comments
Add yours