

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे द्वारा गठित कम्युनिकेशन दल की अहम भूमिका रही। आचार संहिता के बाद से ही प्रतिदिन कम्युनिकेशन टीम की महिला कर्मचारियों ने नोडल अधिकारी गिरीश पटैल एवं सहायक नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता की अगुवाई में स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में कार्य करना शुरू कर दिया था। टीम के सदस्य सेक्टर अधिकारियों एवं निर्वाचन में संलग्न कर्मियों के सतत सम्पर्क में रहकर सूचनाओं के आदान प्रदान में सक्रिय रहे। मतदान के दिन भी टीम के सदस्य हर 2 घण्टे मे मतदान केंद्रों से पीठासीन अधिकारियों से अपडेट लेकर मतदान प्रतिशत का डेटा संकलित करते रहे। मतदान के दिन एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने भी स्वयं मौजूद रहकर कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया।
+ There are no comments
Add yours