गाडरवारा। क्षेत्र के साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 वी के दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से साईंखेड़ा में बीआरसी कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए मेहंदी, रंगोली, कुर्सी दौड़, 50 व 100 मी दौड़,गायन एवं बाल्टी बॉल सहित विभिन्न स्पर्धाओं के लिए समस्त शाला प्रभारियों को सूचित किया गया है कि वे बच्चों के पालकों के साथ दिव्यांग बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कराएं। उल्लेखनीय है कि श्री पटैल ने स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है
Post Visitors:58