गाडरवारा । विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में बीपीएमयू समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रघुवंशी द्वारा विद्यालयो के संचालन, छात्र छात्राओं की उपस्थिति, रेमेडियल एवं निदानात्मक कक्षाओं के संचालन एवं अर्धवार्षिक परीक्षा के संबंध में चर्चा की। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी.के. पटैल एवं विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे द्वारा एफएलएन पाठ्यक्रम की विशेष समीक्षा, यू डाइस पोर्टल पर एंट्री, पीएम पोषण आहार के अंतर्गत आईवीआरएस मैसेज एवं खाद्यान्न उठाव की समीक्षा की गई। उनके द्वारा भवन मरम्मत प्रस्ताव, क्रियाशील पुस्तकालय, योग पुस्तिका के वितरण एवम उपयोग, मैपिंग, प्रोफाइल अपडेशन, पुस्तक एवं गणवेश रिसीविंग संबंधी विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में एमआईएस कोआर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव एवं सत्यम ताम्रकार द्वारा जिले स्तर से आयोजित शैक्षिक संवादो के विभिन्न बिंदुओं की महत्वता, अर्धवार्षिक परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम अनुसार पाठ्यक्रम की विशेष तैयारी तथा वार्षिक कार्य योजना संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में बीएसी अरुण दुबे , एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, लेखापाल खुशबू ब्रिजपुरिया, विभिन्न जनशिक्षा केंद्रों से अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, सत्यम ताम्रकार, हरिओम स्थापक, हेमंत पटेल, प्रमोद साहू, संजय सोनी, ललित पाराशर, प्रतिपाल सिंह राजपूत, अभिषेक पाराशर कैलाश कहार की सक्रिय उपस्थिति रही।
Post Visitors:62