गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में बाल मेला का आयोजन किया गया । मेले की शुरूआत मां सरस्वती पूजन से की गई। बाल मेला में छात्राओं ने विभिन्न लजीज व्यंजनों की दुकानें लगाई। कुछ छात्राओ ने फल , सब्जियों सहित कापियों, पुस्तको की दुकानें लगाई। बालमेले में शिक्षको ने भी छात्राओ को मार्गदर्शन दिया एवं उनके प्रयासों को सराहा। मेले का संचालन शिक्षिकाओं कृष्णा चौहान एवं वंदना दुबे द्वारा किया गया। बालमेले में शाला के प्रधान पाठक रजनीश गुप्ता, मालती आर्य , सपना बसेडिया, मंजुलता नेमा , कमलेश कोरी सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित रही।
Post Visitors:91