
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सीरेगांव के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य कामता प्रसाद बिलझारिया के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाला स्टाफ के शिक्षको एवं आगंतुक अतिथियों ने श्री बिलझारिया का स्वागत करते हुए उन्हें शाल, श्रीफल एवं उपहार देते हुए आत्मीय विदाई दी एवं उन्हें विदाभिनंदन पत्र शाला परिवार द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उदबोधन में श्री बिलझारिया के शासकीय सेवा के कार्यकाल को याद करते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक सतीश शर्मा ने उपस्थिति के लिए सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में शालेय स्टाफ से मोहनलाल ठाकुर, सरिता पटैल, अर्चना झारिया, प्रतिभा राय, रुकमणि ठाकुर, शिवदयाल साहू, रामकुमार राजपूत ,हेमराज कौरव, राजेन्द्र सोनी, सुदर्शन कौरव, सोमराज सिंह बड़कुर ,धनराज धानक, कैलाश वर्मा,जनशिक्षक संजय सोनी, महेंद्र सिंह कौरव, सुनील पिरोनिया ,पीएन साहू, मानसिंह कौरव, अमित चौबे एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे