मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही दिया जाएगा प्रवेश
नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफ़ना और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया और यहाँ मतगणना दल और अभ्यर्थी, अभिकर्ता के लिए प्रवेश हेतु बनाये गये पृथक पृथक स्थल भी देखा। यहाँ सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम और प्रत्येक मतगणना चक्र पूर्ण होने के उपरांत परिणाम पत्रक की फोटोकॉपी कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर में उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को गणना कक्ष में प्रवेश के लिए अपना नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति को प्रवेश दिया जाये। मतगणना के परिणामों की जानकारी को मतगणना कक्ष में स्थापित डिसप्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा।
Aditi News Team
RELATED POSTS
सामाजिक
गाडरवारा, क्रमोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए शिक्षको ने जताया डीईओ के प्रति आभार
by Aditi News TeamNovember 30, 20230183
क्रमोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए शिक्षको ने जताया डीईओ के प्रति आभार
गाडरवारा। जिले में अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने के लिए प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी द्वारा जारी आदेश उपरांत प्रारंभ हो गई है। प्रक्रिया प्रारंभ होने से लंबे समय से क्रमोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षको में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। विदित हो कि प्रदेश स्तर से क्रमोन्नति की प्रक्रिया से संबंधित आदेश अक्टूबर में ही जारी हो गया था। 24 नवंबर को डीईओ एच पी कुर्मी के समीक्षा बैठक के सिलसिले में बीटीआई स्कूल आगमन पर क्रमोन्नति की प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ करने की मांग को लेकर शिक्षको ने उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उस समय डीईओ श्री कुर्मी ने शिक्षको को भरोसा दिलाया था कि जल्द क्रमोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा क्रमोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के साईंखेड़ा ब्लाक अध्यक्ष मधुसूदन पटैल ने कहा कि क्रमोन्नति मिलने का इंतजार लंबे समय से शिक्षक कर रहे थे अब प्रक्रिया शुरू होने से शिक्षको को इसका जल्द लाभ मिलेगा। डीईओ श्री कुर्मी की शिक्षको के हितों के प्रति सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप ही प्रक्रिया शुरू हुई है। शिक्षको सतीश नाईक, वेनीशंकर पटैल, मलखान मेहरा , मनमोहन शर्मा, मनीष शंकर तिवारी, विजेन्द्र कौरव,भूपेश ठाकुर , के के दुबे, प्रसन्न दुबे, राजेन्द्र गुप्ता, पवन राजौरिया, सुरेन्द्र पटेल, ,सुरेश चौहान, विवेक नाईक देवेंद्र ठाकुर, ,अर्पणा ब्राउन, प्रतिभा मौर्य, पुहुप पटैल, भानु राजपूत, प्रभात रूसिया , शैलेन्द्र यादव सहित अन्य ने जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।