गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 6 दिसंबर दिन बुधवार से अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 एवं 10 वी की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अंग्रेजी विषय के पर्चे के साथ सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं 11 वी व 12 वी परीक्षाएं दोपहर 1:30 से प्रारंभ होकर शाम 4:30 बजे तक की अवधि में होंगी। विदित हो कि समीक्षा बैठकों में जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी एवं रमसा एडीपीसी ए के ब्यौहार द्वारा प्राचार्यो को अर्धवार्षिक परीक्षाओ के पहले पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है। बीईओ प्रतापनारायण एवं ए के रघुवंशी ने समस्त प्राचार्यो से शत प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति के साथ अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित कराने की अपील की है
Post Visitors:295