किशनगंज _ भवानीगंज कुटी पंचायत वार्ड नंबर 07 थाना कोचाधामन जिला_ किशनगंज के निवासी दिनांक 23 /12 /23 जमीनी विवाद को लेकर फैसला जनता दरबार में हुई ,
इस शाम तकरीबन 6:30 बजे भरत महतो ,कृष्णा महतो और अन्य लोग मिलकर जान मारने की कोशिश । पांच लोगों को बुरी तरह से घायल किया किसी का सर किसी का पांव बुरी तरह से जख्मी वह व्यक्ति अपने क्षेत्र के कोचाधामन सदर अस्पताल ले जाया गया ।वहां से रेफर किया गया। किशनगंज सदर अस्पताल कुछ उपचार हेतु।वहां भी नहीं समला तो ।मेडिकल कॉलेज भेजा गया ।वहां से भी इलाज के दौरान पूर्णिया नर्सिंग होम पर इलाज चल रही है ।और अभी तक गंभीर समस्या है। पीड़ित व्यक्ति को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह घटना जमीनी विवाद का है ।अपने ही परिवार के भाई _भैयारी में घटना हुई है ।
दिल्ली क्राइम हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करती है ।और भविष्य में करती रहेगी।
संवाददाता_राज कुमार