झांसी महाकालेशुर मंदिर चौराहा स्थित शीतला माता मन्दिर बड़ागांव गेट बाहर आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में सभी भक्तों ने खीर का वितरण किया गया बड़े हर्ष उल्लास के साथ महाकालेश्वर से बारात निकाली गई प्राण प्रतिष्ठा भगवान श्री राम की जिसमें सभी भक्तजन उपस्थित थे सभी लोग नाच गाना करते और झूमते हुए भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में मदहोश थे जिसमें सभी भक्तों ने भाग लिया संचालन पत्रकार महेंद्र राज साहू ने किया और सभी भक्तगणों में सहयोग दिया और भगवान का प्रसाद वितरण कराया गया वितरण करने में विशेष सहयोगी लोग भक्तगण थे भक्तगणों के नाम इस प्रकार हैं राजेश साहू धीरेंद्र रैकवार पान भंडार करण कुशवाहा पंकज गुप्ता आदि भक्ति लोग मौजूद रहे सभी भक्त गणों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शीतला माता के दरबार में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया रिपोर्ट मनोज कुमार रिपोर्टर दिल्ली क्राइम प्रेस
Post Visitors:226
Related Stories
October 11, 2024