विद्यालय परिवार, ग्रामजन व अतिथिगण हुए शामिल, रामरंग में रंगे सभी श्रद्धालु
गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड साईंखेड़ा अंतर्गत ग्राम निमावर के शासकीय हाई स्कूल द्वारा श्री राम दरबार की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा में विद्यालय के छात्र/छात्रा भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमानजी के छविरूप में अंकित हुये। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार, ग्रामजन, अन्य ग्राम से पधारें अतिथियों एवं नर्मदा तट निमावर में जहाँ श्री राम कथा का आयोजन चल रहा था, उन सभी श्रद्धालुओं सहित इस राममयी कार्यक्रम का आनंद उठाया गया। कार्यक्रम के पूर्व हाई स्कूल निमावर में सर्वप्रथम ग्राम मंडली के साथ सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने भाग लिया। उसके बाद श्री राम राज्याभिषेक किया गया। तत्पश्चात विद्यालय से कलश यात्रा सहित श्री राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की छवि में अंकित क्रमशः कु. सुकन्या गोस्वामी (कक्षा-9), कु. पूजा गोस्वामी (कक्षा-7), कु. खुशबू गोस्वामी (कक्षा-9) एवं कृष्णकांत गोस्वामी (कक्षा-5) चारों विद्यार्थी, श्री राम दरबार की विशाल शोभायात्रा के दौरान नायक रूप में रहें। विदित हो कि यह विशाल शोभा यात्रा सर्वप्रथम सम्पूर्ण ग्राम से भ्रमण करती हुई नर्मदा तट, ग्राम- निमावर पहुँची। वहाँ से केवट ने श्री राम-जानकी व लक्ष्मण को अपनी नैया में बैठाया और उन्हें तट के समीप हो रही श्री राम कथा स्थल पर पहुँचाया। यह भावचित्र बहुत ही मर्म-स्पर्शी था। सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं जन मानस श्री राम के साथ पीछे-पीछे विशाल यात्रा में गाने-बाजे एवं नृत्य के साथ प्रफुल्लित होते हुए मनमग्न रहें।कथा स्थल पर नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने मंच का संचालन करते हुए स्वयं द्वारा रचित एक ‘स्वागत गीत’ को श्री रामदरबार के आगमन एवं मंचासीन होने तक गाया। तत्पश्चात उन्होंने मंच को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘रामरंग कार्यक्रम’ में अपनी प्रस्तुतियों से आगे बढ़ाया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में श्री राम पर आधारित नृत्य, गीत, भाषण आदि प्रेषित किये और विशाल जनमानस को श्री राम के जीवन से पुनः अवगत कराया। कार्यक्रम में शास० हाई स्कूल निमावर के प्रखर विद्यार्थी जितेंद्र नौरिया (कक्षा-9) ने अपने मनोभावों से श्री रामदरबार की एक सुंदर चित्रकला बनाकर विद्यालय को सप्रेम भेंट की। इस कार्यक्रम में प्राचार्य अरुण तिवारी सहित सभी शिक्षक शक्ति सिंह राजपूत, कमलेश साहू, बसंत दुबे, रीना शर्मा, संजय श्रीवास्तव, गोविंद पडारे, भूपेंद्र पडारे, सुनील राजपूत, प्रभाकर शर्मा, रीना राजपूत, अंजली बसेडिया एवं लक्ष्मी लवानिया सहित सभी ग्रामीण जन एवं अतिथिगण मौजूद रहें।