
-मृतक के पुत्र ने जताई हत्या की आशंका
अयोध्या।थाना इनायतनगर अंतर्गत देवरिया गांव के मजरे भुलनापुर में शनिवार को एक किसान का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ की डाल पर लटका हुआ पाया गया।मृतक राजेश यादव (53)पुत्र हरीराम यादव सुबह सवा 5 बजे घर से शौच करने गांव के बाहर बाग में गया था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह,चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी,एसएसआई ब्रह्मदत्त पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया।चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।साथ ही स्थानीय लोगों से पता चला है कि मृतक आर्थिक समस्याओं के कारण अवसाद में रहता था। मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भिजवा दिया।बताते चलें कि मृतक किसान था और वह खेती-बाड़ी और पेंटिंग का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी तीन बेटी व एक बेटे को छोड़ गया। उसके परिवार में बड़ी पुत्री सोनम (24),सुमन यादव (19),संजना यादव (15),पुत्र शुभम यादव (22)है।जिसमें बड़ी बेटी सोनम की शादी एक वर्ष पहले हो चुकी है।
प्रकरण में मृतक के पुत्र शुभम यादव ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि पेड़ की जिस डाल से आत्महत्या करने की बात कही जा रही है वह डाल बहुत पतली है यदि पिताजी आत्महत्या करते तो वह टूट जाती।इसको देखकर उनकी हत्या होने की आशंका दिख रही है।
रिपोर्ट मनोज कुमार रिपोर्टर दिल्ली क्राइम प्रेस