लोकेशन -देवरी रायसेन( मध्य प्रदेश )
रिपोर्ट- सुमित शर्मा
मोबाइल नंबर -7879 679 736
14 फरवरी पर नगर परिषद देवरी के विभिन्न स्कूलों के माध्यम से मातृ पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया बच्चों में बहुत उत्साह एवं एक नई ऊर्जा देखने को मिली
नगर परिषद देवरी के स्कूल बाल मंदिर हाई स्कूल में मातृ पितृ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों के साथ माता-पीताओं ने भी भागीदारी ली और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और भोपाल से आए हुए हमारे योग वेदांत समिति के कार्यकर्ता श्री हरीश लालवानी जी के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि हमको नेक कार्य करना चाहिए और अच्छे रास्ते पर सदैव आगे बढ़ना चाहिए जिससे कि हमको एक नई ऊर्जा मिल सके और जीवन सफल हो सके कार्यक्रम के दौरान हमने बहुत कुछ सीखा और बताया कि इस पर सभी बच्चे अमल करें हमारे बाल मंदिर हाई स्कूल देवरी के प्राचार्य श्रीमान यशवंत सिंह रघुवंशी के माध्यम से भी मातृ पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी गई और बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा बच्चों के बीच होने चाहिए जिससे कि बच्चों में अच्छे संस्कार एवं एक अच्छा आत्मविश्वास जागृत हो सके बहुत-बहुत धन्यवाद