देवरी रायसेन
रिपोर्ट – अभिषेक लोधी
मोबाइल नंबर- 7828604906
नगर परिषद देवरी के वार्ड नंबर 14 बुधनबाड़ा मैं 12 फरबरी से टूर्नामेंट का शुभ आरंभ हुआ जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया
पहला सेमीफाइनल रम्पुरा टीम और बम्होरी के बीच हुआ बम्होरी ने 88 रन का टारगेट दिया जिसमे रम्पुरा टीम विजय रही और अपनी जीत दर्ज की जिसमें अभिषेक लोधी ने 1 ओबर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई
फाइनल मुकाबला रम्पुरा और दिघावन के बीच हुआ जिसमें रम्पुरा टीम ने 88 रन का लक्ष्य दिया दिघावन टीम 53 रन पर ही ऑल आउट हो गई इस टूर्नामेंट पर मुख्य अतिथि माननीय पूर्व PWD मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत जी के सुपुत्र गिरजेश राजपूत एवं जनपद सदस्य श्री महेश रघुवंशी एवं पार्षद गण और सभी सम्माननीय गण उपस्थित रहे सभी ने दोनों टीमों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों टीमों का मनोबल बनाए रखा।