नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने शाला परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया
गाडरवारा। गत दिवस शास० हाई स्कूल निमावर के नवीन भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह के अलावा भाजपा नेतागण, जिला शिक्षा अधिकारी एच्.पी.कुर्मी, जिला परियोजना समन्वयक आर.पी.चतुर्वेदी, जिला रामसा प्रभारी अनिल व्यौहार , बी.ई.ओ. प्रतापनारायण जी, बी.आर.सी. संदीप स्थापक सहित समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, अतिथिगण व ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने माननीय शिक्षा मंत्री का समस्त विद्यालय व ग्राम की ओर से स्वागत व हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राव उदयप्रताप ने विद्यालय में हो रहें शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक नवाचार जैसे- साप्ताहिक योग शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता, विद्यालय प्रबंधन आदि पर शा० हाई स्कूल के समस्त शाला परिवार की प्रशंसा की साथ ही विस्तृत चर्चा की एवं आगामी सत्र में दर्ज उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य भी प्रेषित किया और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विद्यालय के कलाकार छात्र जीतेन्द्र नोरिया (कक्षा-9) ने शिक्षा मंत्री जी को अपने भावानुभूति से उनकी एक ड्राइंग बनाकर सप्रेम भेंट की। समस्त विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम में संलग्न रहा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर विद्यालय के नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने तत्काल मंच के माध्यम से शास० हाई स्कूल निमावर (वर्तमान शाला परिसर) हेतु बाउन्ड्री बॉल कराने का आश्वासन प्रदान किया। साथ ही विधायक निधि से 2 लाख रुपये की राशि विद्यालय में सांस्कृतिक मंच के निर्माण हेतु प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।