रिपोर्ट- सुमित शर्मा
लोकेशन – देवरी रायसेन
मोबाइल नंबर -78796 79736
बाल मंदिर हाई स्कूल देवरी
आज 01 अप्रेल 2024 को स्कूल प्रवेश उत्सव के शुभ अवसर पर मां सरस्वती जी की पूजन कर प्रसाद का वितरण किया फिर स्कूल के बच्चों क़ो तिलक चन्दन कर बच्चो क़ो 01 अप्रेल 2024 से प्रारंभ हुए नवीन शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में स्वागत किया… छात्र-छात्राओं ने भी उनका आशीर्वाद पाकर उनका धन्यवाद किया..
इसके बाद स्कूल परिसर में खेलकूद संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की जो कि बड़े हर्ष का विषय है
बाल मंदिर हाई स्कूल के प्राचार्य यशवंत सिंह रघुवंशीद्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया उन्होंने इस कार्यक्रम मैं नये शैक्षणिक दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाए की