बिजनौर
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद बिजनौर में दिनांक २ अप्रैल को मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला अधिकारी महोदय श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं एस पी श्री नीरज कुमार जादौन जी के संरक्षण में नुमाइश ग्राउंड बिजनौर से किया गया। रैली में उपजिलाधिकारी बिजनौर श्री मनोज कुमार जी भी उपस्थित रहे। रैली प्रारम्भ होके विकास भवन बिजनौर में समाप्त हुई। कार्येक्रम में प्रेमधाम आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर रैली में योगदान दिया गया। आश्रम संचालक फादर शिब्बू ने मतदान की मेहत्ता बताते हुए आम व्यक्तियों के साथ साथ दिव्यांगजनों को भी अपने मत का चुनाव करने की प्रेरणा दी। बच्चों ने जागरूकता हेतु नारे लगाकर जागरूक किया। समाज की मुख्य धारा से जुड़कर आगे आने हेतु दिव्यांगो को प्रेरित किया गया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया गया। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग अधिकारी श्री अजय कुमार जी का सदा की तरह दिव्यांगों हेतु निष्पक्ष एवं सराहनीये योगदान रहा। संवाद कार्येक्रम एवं राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन बिजनौर के अध्यक्ष एम आर पाशा एवं सदस्यों का साथ ही चाइल्डलाइन बिजनौर की टीम का भी सम्पूर्ण सहयोग रहा।