माता जगत जननी आदिशक्ति जगदंबा भवानी की शक्ति से तथा श्री 108 श्री मोनी जी महाराज (त्यागी जी) के आशीर्वाद से उनके शिष्य संत रामपाल दास जी द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 दिन दिनांक 9/4/2024 से 17/4/2024 तक मां जगदंबा की शक्ति से अपनी देह (शरीर) के पर ज्वारों की स्थापना करेंगे । इन नौ दिनों में श्री महाराज जी द्वारा रात्रि कालीन समय में 1 घंटे अपने तपोवल से प्राप्त मां के आशीर्वाद को विभूति के रूप में प्रसाद के स्वरूप भक्त जनों को वितरित किया जाएगा यह प्रसाद आपकी आत्मीय शांति एवं जीवन की समस्याओं के निवारण में आपको शक्ति प्रदान करेगा । यह आयोजन मां वैष्णो दुर्गा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बम्होरी खुर्द (साईं खेड़ा) द्वारा आयोजित है ।
कार्यस्थल -: श्री आदिशक्ति वार्ड क्रमांक 12 ढोंगा मोहल्ला साईं खेड़ा । 🙏 🌹 🌹🙏जय माता दी🙏🌹
Post Visitors:44
Related Stories
September 8, 2024