समय सीमा निकालने के बाद भी कछुए की चाल रेंग रहा है सीवरेज का काम
साईंखेड़ा। बीती रात नगर परिषद साईं खेड़ा में सीवरेज लाइन द्वारा खोदे गए गड्ढे में गौ माता गिर गई, समय रहते पास से गुजर रहे लोगों द्वारा देखा गया तब समाजसेवियों द्वारा बड़ी मस्ताकत से जेसीबी मशीन की सहायता से गौ माता को निकल गया, मुक जानवर अपने दर्द को दर्शा नहीं सकता उसकी वेदना प्रशासन नहीं समझ सकता ।
विदित हो कुछ समय पूर्व नगर परिषद साईं खेड़ा द्वारा इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक SH – 44 पर पाइपलाइन सुधार हेतु गहरा गड्ढा खोदा गया था जिसकी बराबर फीलिंग नहीं करने के कारण यहां शुगर मिल का टैंकर पलट गया था जिससे बहे केमिकल से नगर के तालाब की बहुत सारी मछलियां मारी गई थी, बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को देखते हुए भी नगर प्रशासन की चेतना जागृत नहीं होती है ।
सीवरेज लाइन के चैंबरों के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जाते हैं परंतु समय सीमा में इनका कार्य नहीं किया जाता जिस कारण दुर्घटनाएं होती रहती है, सीवरेज के इन खुदे हुए गढ़ों से निकली हुई मिट्टी स्टेट हाईवे 44 पर फैली हुई है जिससे यदा कदा मोटरसाइकिल चालक गिरते नजर आते रहे हैं बीती रात इस लगभग 8 – 10 फीट गहरे गड्ढे में एक गाय गिर गई जिसे गिरते हुए वहां से निकल रहे राहगीरों ने देखा तथा क्षेत्रीय समाज सेवी संगठनों एबं सिबेरेज कम्पनी बाले कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की सहायता से उसे गाय को निकल गया , इतनी गहराई पर गिरने से स्वाभाविक है गौ माता को गंभीर चोट एवं दर्द हुआ होगा ।
अगर इसी प्रकार कोई वाहन चालक या मोटरसाइकिल चालक इन गढ़ों में गिरता है तो उसका भगवान ही मालिक होगा ।