*ज़िले को मतदान में नम्बर वन बनाने की दिलाई शपथ
- नरसिंहपुर 12 अक्टूबर 2023. लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार ने चेतना ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर स्टेडियम ग्राउंड से रवाना किया। ऑटो रैली से मतदान करने का संदेश जन- जन तक पहुंचाया गया। रैली जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, नगर पालिका चौराहा, सुभाष पार्क चौराहा, अष्टांग चौराहा, मुशरान पार्क से होते हुए बस स्टैण्ड में समापन हुआ। आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार ने रैली के दौरान स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में मौजूद अधिकारियों- कर्मचारियों, ऑटो चालकों, खिलाड़ियों व आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में अपने हस्ताक्षर भी किये। कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों ने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी ली और मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी, ऑटो चालक, खिलाड़ी और आम नागरिक मौजूद थे।
नरसिंहपुर से अरुण श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़
Post Visitors:34